Connect with us

News

पटना खाजपुरा:”कार्य-व्यवहार्य में खुशनुमा जीवन जीने की कला तथा तनाव कैसे कम हो

Published

on

विषय – पटना सीआईएसएफ के मुख्यालय में कार्यक्रम।

पटना खाजपुरा सेवाकेंद्र, सीआईएसएफ पटना के मुख्यालय में
कार्यक्रम “कार्य-व्यवहार्य में खुशनुमा जीवन जीने की कला तथा तनाव कैसे कम हो” विषय के ऊपर चर्चा करती पटना खाजपुरा सेवाकेंद्र से आयीं ब्र. कु. अंजू बहन , ब्र. कु. डॉ पूनम बहन , ब्र. कु. अंशु बहन, ब्र.कु. दिलीप भाई। तथा कार्यक्रम में सीआईएसएफ मुख्यालय के असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर तथा 40 कर्मियों ने भाग लिया।

Continue Reading

Brahmakumaris patna

Tying Rakhi to Hon. Governor, Chief Minister, Ministers and VIPs of Bihar

Published

on

By

जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कंकड़बाग पटना की ओर से रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने
बिहार के महामहिम श्री फागू चौहान जी राज्यपाल बिहार,
माननीय श्री नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बिहार
बिहार के माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी जी, भवन निर्माण विभाग,
माननीय मंत्री श्री मदन साहनी जी, समाज कल्याण विभाग,
माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा जी, जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभागमाननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार जी, ग्रामीण विकास विभाग,
 बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी जी,
 राज्यपाल के एडीसी मेजर धीरज बिष्ट जी,
मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी श्री दीपक कुमार जी,
पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह जी आईएएस,
आई एम ए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह,
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर शांति रायडॉक्टर अनिता राय,
 पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद शरीफ
को राखी बांधकर भाई -बहन का श्रेष्ठ पर्व रक्षाबंधन का दिव्य संदेश दीया।ब्रहमा कुमारी संगीता दीदी ने रक्षाबंधन के अध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए बोले कि रक्षा बंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व ही नहीं, भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों का उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई -बहन के वैश्विक रिश्तो की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्मा उपहार है। यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। राखी के धागों में बहन का सच्चा, निर्मल, निश्छल स्नेह, शुभकामना एवं शुभ भावना भाई के प्रति समाया रहता है। यह परमपिता परमात्मा शिव का शुभ संदेश पवित्र बनों और राजयोगी बनो लेकर आता है। इस परमात्मा संदेश को सभी भाई -बहने आत्म साथ करने उनके जीवन के सभी विघ्न बाधा दूर हो जाती है और अपने जीवन को सहजता पूर्वक जीते हैं। यही शुभ संकल्पों के साथ सभी भाई- बहनों को राखी बांध कर आत्म स्मृति का टीका लगाकर मधुर बोल एवं प्रसाद के द्वारा मुख मीठा कराया।
Continue Reading

Kankarbagh

पटना : आत्मनिर्भर किसान अभियान

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय मुख्य सेवाकेंद्र कंकड़बाग पटना के द्वारा 10 जुलाई 2022 को आत्मनिर्भर किसान अभियान कार्यक्रम की लॉन्चिंग राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन महाराज गार्डन पटना में किया गया।

1. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय मंत्री जी अपने उद्बोधन में जैविक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा किया। ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउन्ट आबू की प्रसंशा किया और बोले की मई माउन्ट आबू गये है ,वहा परमात्म मिलान का अनुभव भी मैंने किया है। आत्मनिर्भर किसान अभियान समारोह का समापन बामेती के ऑडोटोरियम में करने को कहा है। इस कार्यक्रम में सरकारी स्तर से सभी किसान को बुलाने के लिए बोले है।
2. इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए ब्रह्माकुमारी के ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी बीके सरला दीदी (मेहसाणा, गुजरात) ने इस प्रभाग की सेवाओं का विस्तार से वर्णन किया। सरला दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अध्यात्म को कृषि के साथ समावेश करके ही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। किसान जिसको दाता कहा जाता है आज वह समस्याओं के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। जब उस परम कृषक परमात्मा के साथ कृषक आत्माओं का संबंध जुड़ेगा तब उनका जीवन खुशहाल होगा। आज खेती में जितनी मेहनत किसान कर रहे हैं, उतनी प्राप्ति नहीं हो रही है। और वह गांव छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं। प्रभाग ने युवाओं को जागृत किया कि वह शाश्वत योगिक खेती को उत्तम मानकर वापस इस तरफ लौट रहे हैं, खेती करने वाले को कृषि ऋषि कहा जाता है। किसानों के पवित्र विचारों का प्रभाव खेतों पर पड़ता है। प्रभाग में 2016 से लेकर एक प्रोजेक्ट बनाया- किसान सशक्तिकरण अभियान- जिसके तहत गांव-गांव में जाकर किसानों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रभाग ग्रामीण अंचलों में शाश्वत योगिक खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता का प्रसार कर भारत के संपूर्ण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। किसान, आदिवासी, ग्रामीण महिला, युवा सशक्तिकरण के साथ आध्यात्मिक उत्थान के लिए कार्यरत है। सहकारिता के साथ गांव की समृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसी विशेष सेवाएं दे रहा है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव से किसानों को मुक्ति दिलाना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है- आत्मनिर्भरता के लिए उन्हें जागरूक करना। जैविक खेती के साथ शाश्वत योगिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को जागरुक करना, ग्रामीणों में नैतिक मूल्यों द्वारा सुसंस्कृत संस्कार विकसित करना, व्यसन मुक्त जीवन बनाना।
3 . वही ब्रह्माकुमार बद्री विशाल भाई जो कृषि विभाग सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश से इस कार्यक्रम के लिए आए हैं; उन्होंने इस कार्यक्रम से होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से किसान आध्यात्मिकता को अपनाकर अंधश्रद्धा, सामाजिक कुरीतियों एवं विचारों आदि से मुक्त होते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से उनके अंदर कर्तव्य निष्ठा की भावना आती है।
4. इस कार्यक्रम को पटना सब जोन मुख्य सेवाकेंद्र कंकड़बाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपने मीठी बोल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था की संक्षिप्त परिचय भी दिया।
5. धन्यवाद ज्ञापन बी.के. सुनीता बहन, गया, ए पी कॉलोनी की संचालिका ने किया।
6. मंच संचालन बी.के. ज्योति बहन ने किया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris patna

Patna -दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण का शुभारंभ

Published

on

By

Patna -दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण का शुभारंभ- Launching of “Year of Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion”

Continue Reading

Brahma Kumaris Patna