Connect with us

Brahmakumaris patna

21st June International Day of Yoga at Patna

Published

on

Antarrashtriya Yog Divas ke avsar Par apna vaktavya dete hue a Vidhayak Sanjeev Kumar Chaurasia ji saath mein Vidhayak Arun Kumar Brahma Kumari Sangeeta behan Nehru Yuva Kendra ke director tatha Nehru Yuva Kendra ke sadasya Gagan

Brahmakumaris patna

तनाव मुक्त जीवन शैली बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए

Published

on

By

आज दिनांक 27/11/2024 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पटना कंकड़बाग तथा बिहार विधान परिषद के संयुक्त पहल से विधान परिषद के सदस्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए तनाव मुक्त जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति माननीय श्री अवधेश नारायण सिंह जी उपसभापति माननीय श्री राम बच्चन राय जी एवं मुख्य वक्ता  के रूप में गुरुग्राम दिल्ली से पधारे। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विधात्री दीदी जी ,पटना. कंकड़बाग सेवा केंद्र के मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सदस्य माननीय श्री नीरज कुमार जी सचेतक बिहार विधान परिषद, माननीय श्री संजीव कुमार सिंह सदस्य बिहार विधान परिषद, माननीय श्री सर्वेश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य एव अन्य सदस्य गण भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विधात्री दीदी जी ओ आर सी  दिल्ली ने तनाव से मुक्त रहकर जीवन को सरल तरीके से कैसे जिया जाए इसका टिप्स दी। उन्होंने बोला हमारे जीवन में टेंशन या स्ट्रेस तनाव लोग अपने कार्य को सही करने के लिए या जल्द करने के लिए लोग करते हैं। लेकिन यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसी कार्य को स्वयं पर अटेंशन देकर और दूसरों को भी अटेंशन दिलाकर टेंशन से मुक्त हो सकते हैं।
विधान परिषद के उपसभापति माननीय श्री राम बच्चन राय जी इस कार्यक्रम को भूरी भूरी प्रशंसा की और बोला यह अनुभूति आवरणीय है । ऐसा कार्यक्रम यहां होते रहना चाहिए।
बिहार विधान परिषद के सभापति माननीय श्री अवधेश नारायण सिंह जी ने अपने जीवन को आध्यात्मिकता से जोड़कर बहुत ही  प्रफुल्लित हुए।
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने सभी को माउंट आबू एवं ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर जाकर इस अनुभव को हमेशा जागृत रखने के लिए 1 घंटे का समय अपने लिए देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा जी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  मेडिटेशन रहा जो लोगों को बहुत ही शांति का अनुभव कराया।
Continue Reading

Brahmakumaris patna

Tied Rakhi to H.E. Governor, 2 Dy. Chief Ministers

Published

on

By

1. ओम शांति भवन ,पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने  19 अगस्त 2024 को बिहार के  राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर जी  को पवित्र रक्षा सूत्र बांध कर आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभकामना परम पिता परमात्मा से की एवं माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया । महामहिम जी भी माउंट आबू जाने का निमंत्रण सहज स्वीकार किया ।
2. पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य  एवं कृषि मंत्री माननीय श्री मंगल पांडेय जी को राखी बांधी एवं  आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभ कामना परम पिता परमात्मा शिव  से किया ।परमपित परमात्मा को याद करने की विधि भी बताया । परमात्मा की याद से जीवन की सुरक्षा एवं देश की भी सुरक्षा इस रक्षा बंधन मे समाया हुया है ।
3. इसके साथ बिहार के उप मुख्य मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी को ओम शांति भवन ,पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने  19 अगस्त 2024 को भी राखी बांधी आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभ कामना परम पिता परमात्मा शिव  से किया ।
4. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान पटना साहिब के सांसद  माननीय श्री रवि शंकर प्रसाद जी को राखी के महत्व को बताकर एवं परम पिता परमात्मा के दिव्य संदेश को सुनाकर राखी  बांधी।
5.  माननीय श्री प्रेम कुमार  जी आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार को भी राखी बांधी ।
6. माननीय श्री मदन सहनी जी, समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार को माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने राखी बांधी एवं आत्म स्मृति का टीका बी के स्नेहा  बहन ने लगाकर मूलनिष्ठ जीवन जीने का संदेश दिया ।
7.माननीय श्री विजय चौधरी जी ,वित मंत्री बिहार सरकार को माउंट आबू से पधारे  बी के आशा बहन ने राखी बांधी आत्म स्मृति का टीका बी के ज्योति बहन ने लगाया एवं इस रक्षा बंधन से श्रेष्ठ जीवन जीने का संदेश दिया ।
8. माननीय श्री सम्राट चौधरी जी, उप मुख्य मंत्री बिहार सरकार को पावन राखी बांध कर बी के  आशा ने माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया ।
9. माननीय श्री अशोक चौधरी जी, भवन निर्माण मंत्री को बी के स्नेहा ने राखी बांधी  एवं पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का दिव्य संदेश दिया ।
10.श्री किरण कुमार गोरख जाधव बिहार के राज्यपाल के एडीसी  को राखी बांधी एवं आत्म स्मृति का टीका लगाया बी के संगीता बहन एवं बी के आशा बहन ।
Continue Reading

Brahmakumaris patna

Live:- Murli Class | Patna | 16-06-2024

Published

on

By


Live:- Murli Class | Patna | 16-06-2024

Continue Reading

Brahma Kumaris Patna